Ticker

6/recent/ticker-posts

गुदडी के लाल : पढ़िए गुना, मध्य प्रदेश के ग्रामीण अंचल के शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल में पढकर गणित, फिजिक्स, केमिस्ट्री जैसे विषयों में लगभग 98 प्रतिशत अंक लाने वाले शाकेत सिंह राजपूत की संघर्ष से सफलता कहानी I

गुदडी के लाल : पढ़िए गुना, मध्य प्रदेश के ग्रामीण अंचल के  शासकीय हायर  सेकंडरी  स्कूल में  पढकर गणित, फिजिक्स, केमिस्ट्री जैसे विषयों में  लगभग 98 प्रतिशत अंक लाने वाले   शाकेत सिंह राजपूत की संघर्ष से सफलता कहानी I

हाल ही में माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश भोपाल द्वारा कक्षा दसवीं और बारहवीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है. यदि पूरे प्रदेश की बात करें तो दसवीं और बारहवीं का औसत ही कहा जा सकता है क्योंकि इस परीक्षा में लगभग 35% से अधिक विद्यार्थी किसी कारण से सफल नहीं हो सके हैं वहीं उत्तीर्ण विद्यार्थियों में से कुछ स्टूडेंट्स ऐसे भी रहे जिन्होंने कक्षा 10 वी व् 12 वीं में राज्य मेरिट में भी स्थान बनाया है .

इस पोस्ट में हम मध्य प्रदेश में गुना जिले के एक ऐसे स्टूडेंट्स सफलता की कहानी आप सभी के लिए लाये हैं जो राज्य मेरिट में तो स्थान नहीं बना सका किन्तु विषम परिस्थितियों में कक्षा 12 में गणित , भौतिक ( PHYSICS) व् रसायनशास्त्र ( CHEMISTRY) जैसे कठिन माने जाने विषयों में लगभग 98 प्रतिशत अंक लाकर संघर्ष में सफलता के मोती अवश्य बने हैं .

ये हैं ग्राम - सेमरा, पंचायत- सरसहेला तहसील राधौगढ़ , जिला गुना के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आवन में पढ कर इसी वर्ष कक्षा 12 वी उत्तीर्ण करने वाले शाकेत सिंह राजपूत ( SHAKET SINGH RAJPOOT) 

 

mp tppper SHAKET SINGH RAJPOOT
 

 सबसे पहले देखते हैं  शाकेत की ऑनलाइन अंकसूची 

 

marksheet shaket singh rajpoot 

 

इस अंक पत्र से स्पष्ट है कि  शाकेत ने रोल नंबर 241727404 से कक्षा 12 वीं की परीक्षा में 

गणित में 100 में से 98 भौतिक ( PHYSICS) में 100 में से 95 व् रसायनशास्त्र ( CHEMISTRY)  में 100 में से 99 अंक प्राप्त किये .  इन विषयों में लगभग 98 प्रतिशत अंक आये .

हिन्दी व् अंग्रेजी में 100 में 90 - 90 अंक प्राप्त किये इस प्रकार 500 में से 472 अंक प्राप्त कर 94.2 प्रतिशत अंकों के साथ कक्षा 12 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की . 

 कक्षा 10 वीं अध्ययनरत रहने के दौरान खेती करके घर चलाने वाले वाले इनके पिता का निधन हो गया . पिता के निधन के कारण घर में और कोई कमाने वाला न होने के कारण शाकेत ने खेतों में काम किया . फलस्वरूप न तो नियमित स्कूल ही जा सकते और न ही किसी रेगुलर कोचिंग का सहारा ही ले सके ऐसे में पूरी पढ़ाई  गाँव में ही रहकर ऑनलाइन ( online ) करनी पड़ी . 

चलिए  आगे की संघर्ष से सफलता की कहानी स्वयं शाकेत के शब्दों में ही पढ़ते हैं 

आप सभी को प्रणाम,
मेरा नाम शाकेत सिंह राजपूत है | मेरे परिवार में कुल चार सदस्य हैं| मेरे परिवार में मेरी माता जी बड़ी बहन और हम दो भाई हैं | हमारे परिवार का व्यवसाय कृषि है | हम ग्रामीण क्षेत्र के निवासी हैं | हमारे गांव का नाम सेमरा पंचायत का नाम सारसहेला तहसील राघौगढ़ जिला गुना और मध्य प्रदेश के हैं | मेरे पिताजी का देहांत मेरी कक्षा दसवीं की पढ़ाई के बीच हो गया था | जिसके कारण मुझे अपनी पढ़ाई के साथ-साथ कृषि का काम करना पड़ता है|
परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी न होने के कारण मैने किसी भी प्रकार से कक्षा बारहवीं में ऑफलाइन कोचिंग का चयन नहीं किया|मैंने अपनी कक्षा 9वी से लेकर 12वीं की पढ़ाई शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आवन से की है| इस बार मैंने एमपी बोर्ड से कक्षा 12वीं में गणित संकाय से 472 अंक [94.4%] प्राप्त किए हैं जिसमें मेरे परिवार वालो का विद्यालय वालों का और ऑनलाइन शिक्षकों का बहुत बड़ा योगदान रहा है क्योंकि मुझे पढ़ाई के साथ-साथ खेती का काम करना पड़ता था जिस कारण में विद्यालय अधिक नहीं जा पता था| लेकिन मैंने अपनी कक्षा 12वीं की पढ़ाई विद्यालय से और ज्यादातर ऑनलाइन की है
|जिसमें मैंने अपने रसायन विज्ञान विषय की पढ़ाई ऑनलाइन [मकान सिंह मीणा सर]से की जिसके कारण मेरे कक्षा 12वीं में रसायन विज्ञान में 99 अंक प्राप्त हुए|इसी प्रकार मैंने अपने गणित विषय की तैयारी लर्न एंड शेयर के यूट्यूब चैनल से [निखिल गुप्ता सर] से और विद्यालय में [संजय लोधा सर जी] से कि भौतिकी विषय की तैयारी मैंने लर्न एंड शेयर की यूट्यूब चैनल से [जीतू सर] से की और विद्यालय में [जागृति गौतम मेम] से की इसी प्रकार मैंने अपने हिंदी और इंग्लिश विषय की तैयारी हमारे विद्यालय के [चौहान सर] मिश्रा सर और लर्न एंड शेयर यूट्यूब चैनल एवं शिव कोचिंग क्लासेस चैनल अनुराग असाटी क्लासेस चैनल से की है और मैंंने ऑब्जेक्टिव प्रश्नों की तैयारी alleboard.blogspot.com वेबसाइट से की है इस वेबसाइट से मुझे माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश भोपाल से जुड़ी हर एक प्रकार की जानकारी मिलती थी जिससे मुझे मेरी पढ़ाई में बहुत मदद मिलती थी मेरी इस सफलता का सिरे मेरे परिवार वालों को विद्यालय वालों को एवं ऑनलाइन वालों को जाता है मैं आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं की आप सभी ने मुझे इस काबिल बनाया मेरा सहयोग किया है एवं मार्गदर्शन दिया
धन्यवाद 

उम्मीद करता हूँ आप सभी संघर्ष के समुन्दर के एक मोती से परिचित हुए होंगे . साथ ही ऐसे स्टूडेंट्स जिन्हें लगता है कि वो गाँव के हैं , सरकारी स्कूल में पढ़ते हैं तो वे शाकेत जैसे student से प्रेरणा ले सकते हैं . 

 

यदि आप को लगता है कि आपने भी कुछ इसी प्रकार से संघर्ष से सफलता पाई है या आपके आसपास भी इसी तरह के गुदड़ी के लाल हैं तो अपने / इनके बारे में हमारे ईमेल - cmrisemp@gmail.com पर लिख कर भेज सकते हैं . हम आपकी सफलता की कहानी विभिन्न मीडिया प्लेटफोर्म / alleboard.blogspot.com / cmrise.com, educaton world आदि शैक्षणिक वेबसाइटों , न्यूज़ पेपरों आदि तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे ताकि अन्य विद्यार्थी भी प्रेरित होकर सफलता की कहानी लिख सकें .

 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ