MP BOARD : सत्र 2024-25 में कक्षा 10 वीं में लागू होने वाली NCERT BOOKS LIST
मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा कक्षा नवमी और ग्यारहवीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया जा चुका है साथी साथ ही 1 अप्रैल 2024 से नवीन सत्र प्रारंभ हो चुका है किंतु पूरे देश में लोकसभा चुनाव 2024 के चलते अधिकांश शिक्षकों की ड्यूटी चुनाव कार्य में लगा दिए जाने से शिक्षण कार्य पूरी गति से संचालित नहीं हो पा रहा है ऐसे में कक्षा नवी उत्तीर्ण विद्यार्थी कक्षा दसवीं में संचालित होने वाली पाठ्य पुस्तकों से परिचित नहीं हो सके हैं
ऐसे सभी विद्यार्थी जो किन्ही कारणों से विद्यालयों में नहीं जा पा रहे हैं वो इस पोस्ट के माध्यम से माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा कक्षा दसवीं के लिए संचालित होने वाली पाठ्य पुस्तकों के नाम नोट कर सकते हैं
NCERT BOOKS LIST कक्षा 10
हिंदी - 1 कृतिका भाग 2 ,
2 क्षितिज भाग 2
अंग्रेजी 1. First Flight , व
2 Footprints without fleet
संस्कृत - 1 शेमुशी -2 व
2 व्याकरनवीथि
विज्ञान - विज्ञान
गणित - गणित
सामाजिक विज्ञान .- कक्षा 10 वीं के सामाजिक विज्ञान में निम्नलिखित 4 पुस्तकें लागू हैं
1 भारत और समकालीन विश्व -II इतिहास
2 समकालीन भारत -II भूगोल
3 आर्थिक विकास की समझ -अर्थशास्त्र
4 लोकतांत्रिक राजनीतिक -II
यूं तो मध्य प्रदेश शिक्षा विभाग के शासकीय विद्यालयों में कक्षा दसवीं में पढ़ने वाले सभी विद्यार्थियों को एनसीईआरटी की पाठ्य पुस्तकें नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाती हैं किंतु ऐसे विद्यार्थी जो इन विद्यालयों में नहीं पढ़ते हैं और स्वयं से पुस्तक खरीदना चाहते हैं तो वह उपरोक्त सूची अनुसार पुस्तकों को खरीद सकते हैं एक और महत्वपूर्ण जानकारी जोड़ना चाहेंगे ऐसे स्टूडेंट जो गत वर्ष की कक्षा दसवीं की पाठ्य पुस्तकों को खरीदना चाहे तो वह उन्हें खरीद सकते हैं किन्तु उन्हें इन पुस्तकों के पाठ्यक्रम को उन्हें नवीन पाठ्यक्रम 2024- 25 के अनुरूप मिलान करना होगा क्योंकि सत्र 2024- 25 के लिए सिलेबस को घटाया / बढ़ाया गया है
1 टिप्पणियाँ
Aryan bagwan
जवाब देंहटाएं