CM RISE SCOOL : इस सत्र से मिलने लगेगी परिवहन सुविधा अनेक जिलों में परिवहन सुविधा हेतु टेंडर प्रक्रिया जारी
प्रदेश सरकार के स्कूल शिक्षा एवं जनजाति कार्य विभाग द्वारा संचालित लगभग 350 से अधिक सीएम राज्य विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी कही जा सकती है इन विद्यार्थियों को शीघ्र ही घर से विद्यालय तक जाने व आने के लिए परिवहन सुविधा प्राप्त होने वाली है I
इस दिशा में पहल करते हुए मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा निजी क्षेत्र के परिवहन संचालकों से टेंडर आमंत्रित किए गए हैं यह टेंडर जिला स्तर परजिला कलेक्टर जिला शिक्षा अधिकारी जिला परिवहन अधिकारी आदि वरिष्ठ अधिकारियों की एक संयुक्त टीम द्वारा आमंत्रित किए गए हैं .
अब तक खरगोन, खंडवा, नर्मदा पुरम, अलीराजपुर, धार, मुरैना आदि जिलों द्वारा विद्यार्थियों को लाने वाले जाने हेतु परिवहन के टेंडर आमंत्रित किए जा चुके हैं
किन विद्यार्थियों को मिलेगी सुविधा-
CM RISE SCHOOL हेतु राज्य की परिवहन नीति के अनुसार निम्नलिखित विद्यार्थी परिवहन की सुविधा के पात्र होंगे-
कक्षा kg से 5 तक - 1 किलोमीटर से अधिक दूरी से आने वाले
कक्षा 6- 12 तक 2 किलोमीटर से अधिक दूरी से आने वाले
सामान्यतः अधिकतम 15 किलोमीटर तक की दूरी से आने वाले विद्यार्थिओं को परिवहन सुविधा का लाभ मिलेगा किन्तु कुछ शर्तों के साथ इससे अधिक दूरी से आने वाले विध्यार्थीओं को भी परिवहन सुविधा मिल सकेगी
👉 खरगोन जिले के CM RISE SCHOOL हेतु परिवहन टेंडर पढ़ें व् डाउनलोड करें 👈
cm RISE योजना से जुडी नवीनतम जानकारी के लिए गूगल में सर्च करें CM RISE व् हमारी साइट https://www.cmrise.com/ पर क्लिक कर अपडेट प्राप्त करें
0 टिप्पणियाँ