CM RISE School Teacher Salary
सी एम् राइज स्कूल के शिक्षकों का वेतन कितना है
आप सभी के मन में यह प्रश्न सहज ही उठ रहा होगा कि आखिर CM RISE School के teachers को कितनी Salary मिलती है
इस प्रश्न का जवाब लिखने से पहले आपको यह जानना होगा कि CM RISE विद्यालय है क्या?
CM RISE विद्यालय मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा स्थापित किए जा रहे ऐसे विद्यालय हैं जिनमें विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की व्यवस्था विश्व स्तरीय विद्यालय इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने के बाद प्राप्त होगी.
एक और बात स्पष्ट कर दूं CM RISE विद्यालय प्रथक से नए भवन बनाकर स्थापित नहीं किए जा रहे हैं वरन स्कूल शिक्षा विभाग अंतर्गत पूर्व से ही संचालित कक्षा एक से 12वीं तक के विद्यालयों को CM RISE विद्यालय के रूप में विकसित किया जा रहा है मध्य प्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग के अतिरिक्त जातीय कार्य विभाग के स्कूल भी संचालित होते हैं जोकि मुख्यतः 89 आदिवासी विकास खंडों में संचालित हैं तो इन विकास खंडों में भी CM RISE विद्यालय विकसित किए जा रहे हैं
एक और जानकारी आपको देना चाहूंगा वर्तमान में मध्यप्रदेश में लगभग 360 विद्यालय CM RISE विद्यालय के रूप में चयनित किए जा कर विकसित किए जा रहे हैं. अर्थात 2022-23 में CM RISE विद्यालयों का प्रथम वर्ष है जिसे संचालन वर्ष भी कह सकतें हैं
CM RISE School Teacher Salary कितनी है
सीएम राइस विद्यालय KG व् कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक की कक्षाओं के लिए संचालित किए जा रहे हैं
इन विद्यालयों में KG कक्षा में पढ़ाने वाले शिक्षक, प्राथमिक कक्षा में पढ़ाने वाले शिक्षक, माध्यमिक कक्षाएं पढ़ाने वाले शिक्षक व उच्चतर या सीनियर सेकेंडरी कक्षा में पढ़ने वाले शिक्षक कार्य कर रहे हैं
PRIMARY TEACHERS KI SALARY 5200+2800 GP PAY
या 28700 मूल वेतन + 32 प्रतिशत महंगाई
MIDDLE TEACHERS SALARY 9300+3200 या 32800 मूल वेतन + 32 प्रतिशत महंगाई
UPPER MIDDLE TEACHERS SALARY 9300+3600 या 36200 मूल वेतन + 32 प्रतिशत महंगाई के साथ SALARY मिलती है
जिसे इस तरह से भी लगभग समझा जा सकता है - प्राथमिक शिक्षक को लगभग 30 हज़ार मासिक
माध्यमिक शिक्षक को लगभग 35 हज़ार मासिक
उच्च माध्यमिक शिक्षक को लगभग 40 हज़ार मासिक
प्रारम्भिक वेतन मिलता है .
पर चूँकि इन विद्यालयों में प्रथक से शिक्षक भर्ती न होकर पूर्व से ही कार्यरत शासकीय शिक्षकों को विभागीय परीक्षा के माध्यम से अध्यापन हेतु लिया गया लिहाज़ा वर्तमान में इन विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को ऊपर लिखे वेतन का लगभग दुगुना या वेतन नकद रूप में प्राप्त हो रहा है . यह अनुमानित वेतन लगभग 15 वर्ष से अधिक की सेवा अवधि पूर्ण करने वाले शिक्षको का वेतन है
प्राथमिक शिक्षक को लगभग 60 हज़ार मासिक
माध्यमिक शिक्षक को लगभग 70 हज़ार मासिक
उच्च माध्यमिक शिक्षक को लगभग 80 हज़ार मासिक
10 वर्ष से 15 वर्ष तक की सेवा पूर्ण करने वालेCM RISE School Teacher Salary
प्राथमिक शिक्षक को लगभग 50 हज़ार मासिक
माध्यमिक शिक्षक को लगभग 60 हज़ार मासिक
उच्च माध्यमिक शिक्षक को लगभग 70 हज़ार मासिक है
शिक्षकों को पूर्व पेंशन योजना NPS का लाभ दिया जा रहा है जिसमे इनके वेतन से 10 प्रतिशत राशि काटी जाती है उसमे सरकार की और से 14 प्रतिशत राशि मिलाकर अंतिम वेतन की कुल 24 प्रतिशत राशि पेंशन फण्ड में जमा की जा रही है जिससे सेवानिवृत्त होने के बाद इन्हें पेंशन का लाभ मिलेगा
cm RISE योजना से जुडी नवीनतम जानकारी के लिए गूगल में सर्च करें CM RISE व् हमारी साइट https://www.cmrise.com/ पर क्लिक कर अपडेट प्राप्त करें
3 टिप्पणियाँ
Singrauli
जवाब देंहटाएंChitarangi
हटाएंChakariyar
जवाब देंहटाएं