CM RISE SCHOOL : ट्राइबल विभाग (TRIBAL Department MP) के सी एम् राइज विद्यालयों में प्राचार्य व् शिक्षकों की नियुक्ति : विज्ञापन
स्कूल शिक्षा विभाग के नक्शे कदम चलते हुए अब जनजातीय कार्य विभाग ने भी प्रथम चरण में 95 विद्यालयों को CM RISE विद्यालयों के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया है एवं स्कूल शिक्षा विभाग की तर्ज पर भी इन विद्यालयों में भी प्राचार्य शिक्षक व सह-अकादमिक पद हेतु शीघ्र ही विज्ञापन जारी कर दिया गया है
इन विद्यालयों के प्राचार्य व शिक्षकों के पदों पर जनजातीय कार्य विभाग में वर्तमान में कार्यरत प्राचार्य व शिक्षकों के साथ-साथ स्कूल शिक्षा विभाग में कार्यरत प्राचार्य व शिक्षक भी अनापत्ति प्रमाण पत्र के साथ आवेदन कर सकेंगे।
उल्लेखनीय है पूर्व में मध्यप्रदेश शासन द्वारा प्रदेश में कुल 350 विद्यालयों को प्रथम चरण में CM RISE विद्यालय के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया था किंतु राजनैतिक व अन्य कतिपय कारणों के चलते इन विद्यालयों की संख्या 360 कर दी गई है जिनमें से 275 विद्यालय स्कूल शिक्षा विभाग अंतर्गत विकसित किए जा रहे हैं जबकि 95 विद्यालयों को जनजातीय कार्य विभाग द्वारा CM RISE विद्यालय के रूप में विकसित किया जाएगा स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जहां जिला स्तर के किसी भी उत्कृष्ट विद्यालय को सीएम राज विद्यालय के रूप में विकसित करने का निर्णय नहीं लिया है वही जनजातीय कार्य विभाग द्वारा कुछ जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय उनको भीCM RISE विद्यालय के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया है।
स्कूल शिक्षा विभाग की तरह ही इन विद्यालयों में भी पदों की संरचना समानरहेगी जिसके अंतर्गत एलकेजी से कक्षा बारहवीं तक संचालित होने वाले इन विद्यालयों में एक प्राचार्य.\, एक उप प्राचार्य ,एक प्रधान अध्यापक माध्यमिक शाला, एक प्रधानाध्यापक प्राथमिक शाला के पद के साथ ही उच्च माध्यमिक माध्यमिक ,माध्यमिक माध्यमिक व प्राथमिक शिक्षक के पद होंगे इसके साथ ही सह अकादमिक पदों में खेल शिक्षक, योग शिक्षक, संगीत शिक्षक, कंप्यूटर शिक्षक, आदि पद होंगे इसके साथ ही विद्यालय के office संचालन हेतु अकाउंटेंट, क्लर्क कंप्यूटर, ऑपरेटर , transport incharg, आदि पदों पर भी नियुक्ति की जाएगी इसके साथ ही प्रत्येक विद्यालय के लिए 7 सुरक्षा गार्ड भी रहेंगे जिन्हें आउट सोर्स से रखा जा सकता है।
विकसित किए जा रहे प्रत्येक CM RISE SCHOOL में एलकेजी से लेकर कक्षा 12वीं तक की हिंदी व अंग्रेजी माध्यम की व्यवस्थाएं संचालित की जाएंगी तथा इन विद्यालयों के 15 किलोमीटर के दायरे से आने वाले विद्यार्थियों के लिए निशुल्क परिवहन की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी ऐसे में 15 किलोमीटर के दायरे में पूर्व से संचालित विद्यालयों के अस्तित्व पर प्रश्नचिन्ह खड़ा होना तय है और देर सवेर यह विद्यालय बंद हो सकते हैं।
नोट - 95 ट्राइबल सी एम् राइज विद्यालयों के साथ साथ - जनजातीय कार्य विभाग द्वारा पूर्व से संचालित विशिष्ट आवासीय विद्यालयों जिनमे कन्या शिक्षा परिसर , आदर्श आवासीय विद्यालय ,एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में के लिए भी सत्र 2022 -23 के लिए रिक्त प्राचार्य एवं शिक्षकों के पदों पर भी स्कूल शिक्षा / जनजातीय कार्य विभाग के स्कूलों में वर्तमान में कार्यरत प्राचार्य / शिक्षकों से आवेंदन मांगे गए हैं . आवेदन की अंतिम दिनाकं 30.04.2022
जनजातीय कार्य विभाग के CM RISE SCHOOL के विज्ञापन व् CM RISE SCHOOL से संबंधित सभी प्रकार के अपडेट के लिए कृपया गूगल में सर्च करें CM RISE व् वेबसाइट www.cmrise.com का विजिट करें
👉MPTAASC पर ऑनलाइन आवेदन के लिए इस लाइन को क्लिक करें
(विज्ञापन व् आवदेन लिंक प्राप्त न होने पर क्रपया wait करें 1 - 2 दिवस में लिंक चालू होने पर विज्ञापन देख सकेंगे व् आवेदन कर सकेंगे ) आवेदन की अंतिम दिनाकं 30.04.2022
आपके लिए यह भी उपयोगी हो सकता है -
👉 स्कूल शिक्षा विभाग : अंतिम रूप से चयनित 275 सी एम् राइज विद्यालयों की सूची
0 टिप्पणियाँ