Ticker

6/recent/ticker-posts

CM RISE SCHOOL : COLOUR CODE सी एम् राइज विद्यालय किस colour design में रंगे जायंगे देखिये क्या होगी पहचान

   CM RISE SCHOOL:COLOUR CODE.   सी एम् राइज विद्यालय किस colour design

CM RISE SCHOOL : COLOUR

 


मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग के नए नाम से संचालित होने जा रहे पुराने विद्यालयों को सी एम् राइज विद्यालय नाम दिया गया है .  

आगामी 10 वर्षों में स्थापित होने जा रहे 9200 स्कूलों में से प्रथम चरण में 275 विद्यालयों को CM RISE विद्यालय के रूप में विकसित किए जाने का लक्ष्य रखा गया है क्योंकि प्रत्येक सीएम राइज विद्यालय में 5 एकड़ से 15 एकड़ की जमीन में निर्मित किए जाएंगे इसी कारण निश्चित तौर पर लगभग 2 या 3 वर्षों में इन विद्यालयों हां भवन बन सकेगा

वर्तमान में जिन विद्यालयों को CM RISE विद्यालय के रूप में चयनित किया गया है उन विद्यालयों में सामान्य विद्यालय , उत्कृष्ट विद्यालय एवं मॉडल स्कूल भी चयनित किए गए हैं लिहाजा इन विद्यालयों में बहुत से विद्यालय कक्षा नौवीं से बारहवीं तक संचालित हो रहे हैं जबकि कुछ विद्यालय कक्षा छठवीं से बारहवीं तक एवं  कुछ  विद्यालय कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक संचालित हो रहे हैं इन विद्यालयों में से अधिकांश विद्यालयों के कैंपस अलग-अलग हैं अर्थात मुख्य कैंपस की संस्था कक्षा नौवीं से बारहवीं तक संचालित हो रही है ऐसे में कक्षा 6 से 8 या 1 से 8 की संस्था को campus-2 का नाम दिया गया है और इन संस्थाओं को भी  CM RISE  विद्यालय का हीं भाग माना गया है ऐसे में इन विद्यालयों में एकरूपता दर्शाने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा इन विद्यालयों को एक ही रंग में रंगें  जाने के निर्देश जारी किए हैं इसके अंतर्गत एक कैंपस या अलग-अलग CAMPUS में संचालित किए जाने वाले विद्यालयों के कलर कोड जारी किए गए हैं.

वर्तमान में अधिकांश शासकीय विद्यालयों को हल्के पीले रंग से कलर किया जाता रहा है

किंतु  संचालित होने वाले सभी CM RISE विद्यालयों को एक जैसे कलर CODE अनुसार   कलर किए जाने के निर्देश जारी किए गए 

किस कलर कोड के अनुरूप ही CM RISE विद्यालय के मुख्य केंपस एवं प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय के कैंपस में को भी कलर किया जाएगा ताकि आमजन  इन विद्यालयों को दूर से ही देख कर  CM RISE विद्यालय के रूप में पहचान  सके

आइए देखते हैं CM RISE विद्यालयों के कलर किस प्रकार की होंगे अर्थात जिनका फ्रंट व्यू किस प्रकार से दिखाई देगा


                                  main campus   COLOUR CODE  cm rise school 


इस प्रकार के कलर कोड में सभी CM RISE  विद्यालयों को कलर किए जाने के निर्देश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए जा चुके हैं

                               CAMPUS 3 OR PRIMARY CLASS  BULDING COLOUR CODE 


                            



                                             CAMPUS 2 OR MIDDLE CLASS BULDING  COLOUR CODE 



एक टिप्पणी भेजें

9 टिप्पणियाँ

  1. सर् नमस्कार
    CM RISE स्कूल में इंग्लिश मीडियम के लिए शिक्षकों के चयन के लिए क्या मापदंड होंगे?

    जवाब देंहटाएं
  2. सर् सादर नमस्कार
    सह अकादमिक पदों के चॉइस फिलिंग के लिए जो CM RISE स्कूलों की सूची दी गई है उसमें सागर जिले के खुरई ब्लॉक की पंडित के सी शर्मा एक्सीलेंस स्कूल के स्थान पर GHSS गडौला जागीर दिया गया है इसी तरह मालथौन ब्लॉक की GHSS एक्सीलेंस स्कूल के स्थान पर GHSS बांदरी दिया गया है।पूर्व में जब टीचर्स ने चॉइस फिलिंग की थी तब ये विद्यालय नहीं थे।क्या शिक्षकों को एक बार पुनः चॉइस फिलिंग सुधारने/अपडेट करने का अवसर दिया जाएगा? कृपया उचित मार्गदर्शन प्रदान करने की कृपा करें।

    जवाब देंहटाएं
  3. निवेदन ही की स्टूडेंट की यूनिफॉर्म के बारे में जानकारी शेयर करे ताकि 15 अगस्त से पहले ड्रेस तैयार हो सके

    जवाब देंहटाएं
  4. अनुस्मारक 81
    प्रति, प्रतिलिपीः -
    श्रीमती रश्मि अरूण, श्री इकबाल सिंह बैंस,
    प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश शासन प्रमुख सचिव, माननीय मुख्य मंत्री जी कार्यालय,
    स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय भोपाल म.प्र मंत्रालय, वल्लभ भवन, भोपाल

    विषयः- ग्राम श्रीखण्डी मे 50 सालों से हाईस्कूल चाहने बाबत ।

    महोदय,
    उपरोक्त विषयांकित एवं संदर्भित पत्र के पालन मे निवेदन है कि ग्राम श्रीखण्डी मे वर्ष 1972 से माध्यमिक शाला संचालित होकर विगत 50 वर्षों से हाईस्कूल हेतु प्रस्तावित है । लोक शिक्षण संचनालय गौतम नगर भोपाल द्वारा अपने पत्र मे उक्त माध्यमिक शाला के उन्नयन हेतु मापदण्डों को लेख किया गया जिसमे बिन्दु क्रमांक 1 को मापदण्ड की पूर्ती नही करना तथा बिन्दु क्रमांक 2 एवं 3 की पूर्ती करना लेख किया गया है ।
    परन्तु लोक शिक्षण संचनालय भोपाल द्वारा बिन्दु क्रमांक 1 मे उन्न्यन हेतु बसाहट से 05 किलोमीटर की परिधि मे डालकी हाईस्कुल 4 किलोमीटर पर संचालित होना लेख किया गया है ।
    उक्त हाईस्कूल के उन्नय के सबंध मे बिन्दु क्रमांक 1 मे दर्शित मापदण्ड की पूर्ती लोक शिक्षण संचनालय भोपाल द्वारा बताया गया है परन्तु पूर्व मे भी जिला खरगोन मे निम्न ग्रामो मे हाईस्कूल का संचालन हो रहा है जबकी उनकी दूरी मात्र 2 किलोमीटर की है ।
    1.ग्राम केशवपुरा तथा ग्राम गावसन - 02 किलोमीटर की दूरी
    2.ग्राम डालका तथा ग्राम गावसन - 03 किलोमीटर की दूरी
    3.ग्राम केशवपुरा तथा ग्राम रायबिड़पुरा - 03 किलोमीटर की दूरी
    4.ग्राम नन्दगाँव तथा ग्राम पीपरी - 03 किलोमीटर की दूरी
    5.ग्राम घोटिया तथा ग्राम ऊन - 04 किलोमीटर की दूरी

    इसी प्रकार खरगोन जिले मे ही नही अपितु मध्यप्रदेश के अन्य जिलो मे भी हाईस्कूल का संचालन मात्र 02 किलोमीटर की दूरी पर हो रहा है जबकी माननयी लोक शिक्षण संचनालय द्वारा 05 किलोमीटर की दूरी को उन्नयन के मापदण्ड हेतु अनिवार्य बताया जाकर उक्त बिन्दु की पूर्ती करना नही बताया गया है ।
    अतः माननीय प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय भोपाल म.प्र से हम समस्त ग्रामवासीगणों का विनम्र निवेदन है कि हमारे बच्चो के भविष्य को दृष्टिगत रखते हुए हम ग्रामवासीयों की उक्त शिक्षा की लड़ाई को खत्म कर उक्त माध्यमिक विद्दालय का हाईस्कूल मे उन्नयन करने की कृपा करे ।

    Amrit Mahotasav 75years.PNG

    प्राथी
    समस्त ग्रामवासी एवं युवा वर्ग
    ग्राम श्रीखण्डी तह. सेगांव
    जिला खरगोन म.प्र. 451440.






    image.gif

    जवाब देंहटाएं
  5. अनुस्मारक 81
    प्रति, प्रतिलिपीः -
    श्रीमती रश्मि अरूण, श्री इकबाल सिंह बैंस,
    प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश शासन प्रमुख सचिव, माननीय मुख्य मंत्री जी कार्यालय,
    स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय भोपाल म.प्र मंत्रालय, वल्लभ भवन, भोपाल

    विषयः- ग्राम श्रीखण्डी मे 50 सालों से हाईस्कूल चाहने बाबत ।

    महोदय,
    उपरोक्त विषयांकित एवं संदर्भित पत्र के पालन मे निवेदन है कि ग्राम श्रीखण्डी मे वर्ष 1972 से माध्यमिक शाला संचालित होकर विगत 50 वर्षों से हाईस्कूल हेतु प्रस्तावित है । लोक शिक्षण संचनालय गौतम नगर भोपाल द्वारा अपने पत्र मे उक्त माध्यमिक शाला के उन्नयन हेतु मापदण्डों को लेख किया गया जिसमे बिन्दु क्रमांक 1 को मापदण्ड की पूर्ती नही करना तथा बिन्दु क्रमांक 2 एवं 3 की पूर्ती करना लेख किया गया है ।
    परन्तु लोक शिक्षण संचनालय भोपाल द्वारा बिन्दु क्रमांक 1 मे उन्न्यन हेतु बसाहट से 05 किलोमीटर की परिधि मे डालकी हाईस्कुल 4 किलोमीटर पर संचालित होना लेख किया गया है ।
    उक्त हाईस्कूल के उन्नय के सबंध मे बिन्दु क्रमांक 1 मे दर्शित मापदण्ड की पूर्ती लोक शिक्षण संचनालय भोपाल द्वारा बताया गया है परन्तु पूर्व मे भी जिला खरगोन मे निम्न ग्रामो मे हाईस्कूल का संचालन हो रहा है जबकी उनकी दूरी मात्र 2 किलोमीटर की है ।
    1.ग्राम केशवपुरा तथा ग्राम गावसन - 02 किलोमीटर की दूरी
    2.ग्राम डालका तथा ग्राम गावसन - 03 किलोमीटर की दूरी
    3.ग्राम केशवपुरा तथा ग्राम रायबिड़पुरा - 03 किलोमीटर की दूरी
    4.ग्राम नन्दगाँव तथा ग्राम पीपरी - 03 किलोमीटर की दूरी
    5.ग्राम घोटिया तथा ग्राम ऊन - 04 किलोमीटर की दूरी

    इसी प्रकार खरगोन जिले मे ही नही अपितु मध्यप्रदेश के अन्य जिलो मे भी हाईस्कूल का संचालन मात्र 02 किलोमीटर की दूरी पर हो रहा है जबकी माननयी लोक शिक्षण संचनालय द्वारा 05 किलोमीटर की दूरी को उन्नयन के मापदण्ड हेतु अनिवार्य बताया जाकर उक्त बिन्दु की पूर्ती करना नही बताया गया है ।
    अतः माननीय प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय भोपाल म.प्र से हम समस्त ग्रामवासीगणों का विनम्र निवेदन है कि हमारे बच्चो के भविष्य को दृष्टिगत रखते हुए हम ग्रामवासीयों की उक्त शिक्षा की लड़ाई को खत्म कर उक्त माध्यमिक विद्दालय का हाईस्कूल मे उन्नयन करने की कृपा करे ।



    प्राथी
    समस्त ग्रामवासी एवं युवा वर्ग
    ग्राम श्रीखण्डी तह. सेगांव
    जिला खरगोन म.प्र. 451440.






    जवाब देंहटाएं
  6. अनुस्मारक 81
    प्रति, प्रतिलिपीः -
    श्रीमती रश्मि अरूण, श्री इकबाल सिंह बैंस,
    प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश शासन प्रमुख सचिव, माननीय मुख्य मंत्री जी कार्यालय,
    स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय भोपाल म.प्र मंत्रालय, वल्लभ भवन, भोपाल

    विषयः- ग्राम श्रीखण्डी मे 50 सालों से हाईस्कूल चाहने बाबत ।

    महोदय,
    उपरोक्त विषयांकित एवं संदर्भित पत्र के पालन मे निवेदन है कि ग्राम श्रीखण्डी मे वर्ष 1972 से माध्यमिक शाला संचालित होकर विगत 50 वर्षों से हाईस्कूल हेतु प्रस्तावित है । लोक शिक्षण संचनालय गौतम नगर भोपाल द्वारा अपने पत्र मे उक्त माध्यमिक शाला के उन्नयन हेतु मापदण्डों को लेख किया गया जिसमे बिन्दु क्रमांक 1 को मापदण्ड की पूर्ती नही करना तथा बिन्दु क्रमांक 2 एवं 3 की पूर्ती करना लेख किया गया है ।
    परन्तु लोक शिक्षण संचनालय भोपाल द्वारा बिन्दु क्रमांक 1 मे उन्न्यन हेतु बसाहट से 05 किलोमीटर की परिधि मे डालकी हाईस्कुल 4 किलोमीटर पर संचालित होना लेख किया गया है ।
    उक्त हाईस्कूल के उन्नय के सबंध मे बिन्दु क्रमांक 1 मे दर्शित मापदण्ड की पूर्ती लोक शिक्षण संचनालय भोपाल द्वारा बताया गया है परन्तु पूर्व मे भी जिला खरगोन मे निम्न ग्रामो मे हाईस्कूल का संचालन हो रहा है जबकी उनकी दूरी मात्र 2 किलोमीटर की है ।
    1.ग्राम केशवपुरा तथा ग्राम गावसन - 02 किलोमीटर की दूरी
    2.ग्राम डालका तथा ग्राम गावसन - 03 किलोमीटर की दूरी
    3.ग्राम केशवपुरा तथा ग्राम रायबिड़पुरा - 03 किलोमीटर की दूरी
    4.ग्राम नन्दगाँव तथा ग्राम पीपरी - 03 किलोमीटर की दूरी
    5.ग्राम घोटिया तथा ग्राम ऊन - 04 किलोमीटर की दूरी

    इसी प्रकार खरगोन जिले मे ही नही अपितु मध्यप्रदेश के अन्य जिलो मे भी हाईस्कूल का संचालन मात्र 02 किलोमीटर की दूरी पर हो रहा है जबकी माननयी लोक शिक्षण संचनालय द्वारा 05 किलोमीटर की दूरी को उन्नयन के मापदण्ड हेतु अनिवार्य बताया जाकर उक्त बिन्दु की पूर्ती करना नही बताया गया है ।
    अतः माननीय प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय भोपाल म.प्र से हम समस्त ग्रामवासीगणों का विनम्र निवेदन है कि हमारे बच्चो के भविष्य को दृष्टिगत रखते हुए हम ग्रामवासीयों की उक्त शिक्षा की लड़ाई को खत्म कर उक्त माध्यमिक विद्दालय का हाईस्कूल मे उन्नयन करने की कृपा करे ।



    प्राथी,
    समस्त ग्रामवासी एवं युवा वर्ग
    ग्राम श्रीखण्डी तह. सेगांव
    जिला खरगोन म.प्र. 451440.






    जवाब देंहटाएं
  7. अनुस्मारक 81
    प्रति, प्रतिलिपीः -
    श्रीमती रश्मि अरूण, श्री इकबाल सिंह बैंस,
    प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश शासन प्रमुख सचिव, माननीय मुख्य मंत्री जी कार्यालय,
    स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय भोपाल म.प्र मंत्रालय, वल्लभ भवन, भोपाल

    विषयः- ग्राम श्रीखण्डी मे 50 सालों से हाईस्कूल चाहने बाबत ।

    महोदय,
    उपरोक्त विषयांकित एवं संदर्भित पत्र के पालन मे निवेदन है कि ग्राम श्रीखण्डी मे वर्ष 1972 से माध्यमिक शाला संचालित होकर विगत 50 वर्षों से हाईस्कूल हेतु प्रस्तावित है । लोक शिक्षण संचनालय गौतम नगर भोपाल द्वारा अपने पत्र मे उक्त माध्यमिक शाला के उन्नयन हेतु मापदण्डों को लेख किया गया जिसमे बिन्दु क्रमांक 1 को मापदण्ड की पूर्ती नही करना तथा बिन्दु क्रमांक 2 एवं 3 की पूर्ती करना लेख किया गया है ।
    परन्तु लोक शिक्षण संचनालय भोपाल द्वारा बिन्दु क्रमांक 1 मे उन्न्यन हेतु बसाहट से 05 किलोमीटर की परिधि मे डालकी हाईस्कुल 4 किलोमीटर पर संचालित होना लेख किया गया है ।
    उक्त हाईस्कूल के उन्नय के सबंध मे बिन्दु क्रमांक 1 मे दर्शित मापदण्ड की पूर्ती लोक शिक्षण संचनालय भोपाल द्वारा बताया गया है परन्तु पूर्व मे भी जिला खरगोन मे निम्न ग्रामो मे हाईस्कूल का संचालन हो रहा है जबकी उनकी दूरी मात्र 2 किलोमीटर की है ।
    1.ग्राम केशवपुरा तथा ग्राम गावसन - 02 किलोमीटर की दूरी
    2.ग्राम डालका तथा ग्राम गावसन - 03 किलोमीटर की दूरी
    3.ग्राम केशवपुरा तथा ग्राम रायबिड़पुरा - 03 किलोमीटर की दूरी
    4.ग्राम नन्दगाँव तथा ग्राम पीपरी - 03 किलोमीटर की दूरी
    5.ग्राम घोटिया तथा ग्राम ऊन - 04 किलोमीटर की दूरी

    इसी प्रकार खरगोन जिले मे ही नही अपितु मध्यप्रदेश के अन्य जिलो मे भी हाईस्कूल का संचालन मात्र 02 किलोमीटर की दूरी पर हो रहा है जबकी माननयी लोक शिक्षण संचनालय द्वारा 05 किलोमीटर की दूरी को उन्नयन के मापदण्ड हेतु अनिवार्य बताया जाकर उक्त बिन्दु की पूर्ती करना नही बताया गया है ।
    अतः माननीय प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय भोपाल म.प्र से हम समस्त ग्रामवासीगणों का विनम्र निवेदन है कि हमारे बच्चो के भविष्य को दृष्टिगत रखते हुए हम ग्रामवासीयों की उक्त शिक्षा की लड़ाई को खत्म कर उक्त माध्यमिक विद्दालय का हाईस्कूल मे उन्नयन करने की कृपा करे ।



    प्राथी
    समस्त ग्रामवासी एवं युवा वर्ग
    ग्राम श्रीखण्डी तह. सेगांव
    जिला खरगोन म.प्र. 451440.






    .

    जवाब देंहटाएं
  8. अनुस्मारक 81
    प्रति, प्रतिलिपीः -
    श्रीमती रश्मि अरूण, श्री इकबाल सिंह बैंस,
    प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश शासन प्रमुख सचिव, माननीय मुख्य मंत्री जी कार्यालय,
    स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय भोपाल म.प्र मंत्रालय, वल्लभ भवन, भोपाल

    विषयः- ग्राम श्रीखण्डी मे 50 सालों से हाईस्कूल चाहने बाबत ।

    महोदय,
    उपरोक्त विषयांकित एवं संदर्भित पत्र के पालन मे निवेदन है कि ग्राम श्रीखण्डी मे वर्ष 1972 से माध्यमिक शाला संचालित होकर विगत 50 वर्षों से हाईस्कूल हेतु प्रस्तावित है । लोक शिक्षण संचनालय गौतम नगर भोपाल द्वारा अपने पत्र मे उक्त माध्यमिक शाला के उन्नयन हेतु मापदण्डों को लेख किया गया जिसमे बिन्दु क्रमांक 1 को मापदण्ड की पूर्ती नही करना तथा बिन्दु क्रमांक 2 एवं 3 की पूर्ती करना लेख किया गया है ।
    परन्तु लोक शिक्षण संचनालय भोपाल द्वारा बिन्दु क्रमांक 1 मे उन्न्यन हेतु बसाहट से 05 किलोमीटर की परिधि मे डालकी हाईस्कुल 4 किलोमीटर पर संचालित होना लेख किया गया है ।
    उक्त हाईस्कूल के उन्नय के सबंध मे बिन्दु क्रमांक 1 मे दर्शित मापदण्ड की पूर्ती लोक शिक्षण संचनालय भोपाल द्वारा बताया गया है परन्तु पूर्व मे भी जिला खरगोन मे निम्न ग्रामो मे हाईस्कूल का संचालन हो रहा है जबकी उनकी दूरी मात्र 2 किलोमीटर की है ।
    1.ग्राम केशवपुरा तथा ग्राम गावसन - 02 किलोमीटर की दूरी
    2.ग्राम डालका तथा ग्राम गावसन - 03 किलोमीटर की दूरी
    3.ग्राम केशवपुरा तथा ग्राम रायबिड़पुरा - 03 किलोमीटर की दूरी
    4.ग्राम नन्दगाँव तथा ग्राम पीपरी - 03 किलोमीटर की दूरी
    5.ग्राम घोटिया तथा ग्राम ऊन - 04 किलोमीटर की दूरी

    इसी प्रकार खरगोन जिले मे ही नही अपितु मध्यप्रदेश के अन्य जिलो मे भी हाईस्कूल का संचालन मात्र 02 किलोमीटर की दूरी पर हो रहा है जबकी माननयी लोक शिक्षण संचनालय द्वारा 05 किलोमीटर की दूरी को उन्नयन के मापदण्ड हेतु अनिवार्य बताया जाकर उक्त बिन्दु की पूर्ती करना नही बताया गया है ।
    अतः माननीय प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय भोपाल म.प्र से हम समस्त ग्रामवासीगणों का विनम्र निवेदन है कि हमारे बच्चो के भविष्य को दृष्टिगत रखते हुए हम ग्रामवासीयों की उक्त शिक्षा की लड़ाई को खत्म कर उक्त माध्यमिक विद्दालय का हाईस्कूल मे उन्नयन करने की कृपा करे ।



    प्राथी
    समस्त ग्रामवासी एवं युवा वर्ग
    ग्राम श्रीखण्डी तह. सेगांव
    जिला खरगोन म.प्र. 451440.






    ,,,,,

    जवाब देंहटाएं
  9. महोदय
    विद्यालय मे विद्यार्थी का गणवेश क्या है

    जवाब देंहटाएं